Uncategorized

*आयुष बडोला के प्रयासों से गेंद* *मेले का अवकाश हुआ* *घोषित।* 

*आयुष बडोला के प्रयासों से गेंद* *मेले का अवकाश हुआ* *घोषित।*

*यमकेश्वर क्षेत्र का प्रसिद्ध गेंद*

*मेला थलनदी जोकि कई ग्रामसभाओं का मिलन का भी एक प्रमुख केंद्र हैं, पूरे वर्ष भर लोग और हमारे प्रिय बच्चे इस मेले के लिये इन्तजार करते हैं,* *चूँकि शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालय 15 जनवरी को खुल जाता है और हमारे बच्चे इस मेले में प्रतिभाग नही कर* *पाते, इस व्यथा को हमारे परम आज्ञाकारी शिष्य आयुष बडोला ने बहुत गंभीरता से लिया, और दिसम्बर माह में ही माननीय विधायक* *यमकेश्वर को 15 जनवरी को अवकाश घोषित किये जाने का अनुरोध किया था, जिसपर बाल* *भावनाओं का संज्ञान ग्रहण कर माननीय विधायक श्रीमती रेनू* *बिष्ट जी द्वारा जिलाधिकारी महोदय पौड़ी को निर्देशित किये जाने के फलस्वरूप दिनाँक 15 जनवरी 2025 का अवकाश* *घोषित किया गया है, सभी बच्चे हमारी संस्कृति की धरोहर मेले का आंनद लें, मैं पूरे विद्यालय परिवार की और से प्रिय आयुष बडोला व माननीय विद्यायक जी* *का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ :: योगेंद्र सिंह (अध्यापक इंटर कॉलेज यमकेश्वर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *