*फायर_सर्विस टीम पौड़ी की तत्परता से #बाधित_मार्ग को चंद_समय में किया गया पुनः सुचारू।*
AAYUSH BADOLA
*फायर_सर्विस टीम पौड़ी की तत्परता से #बाधित_मार्ग को चंद_समय में किया गया पुनः सुचारू।*
आज दिनांक 12.01.2025 को फायर सर्विस यूनिट पौड़ी को सूचना प्राप्त हुई कि पौड़ी देवप्रयाग रोड में खांडयूसैन व पौड़ी कोटद्वार मुख्य मार्ग में बुआखाल के पास पेड़ गिरने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है और यातायात बाधित हो गया है। इस सूचना पर फायर सर्विस टीम पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर कड़ी मसक्कत के बाद सड़क पर गिरे पेड़ो को वुडन कटर की सहायता से काटकर सड़क से किनारे किया गया। जिसके फलस्वरूप बाधित मार्ग को सुचारू रूप से खोला गया।