अल्मोड़ा

पत्रकारों की प्रदेश स्तरीय बैठक के दौरान सभास्थल का फर्स धंसने से भगदड़,

 

काकड़ीघाट (अल्मोड़ा) में चल रही पत्रकारों की बैठक के दौरान अचानक ही यहां के पर्यटक आवास गृह का फर्श फट कर धंसने से वहां भगदड़ मच गयी। जिसमें कुछ लोग मामूली चोटिल भी हुए हैं। नैनीताल अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर स्थित काकड़ीघाट में कोसी नदी के तट ही पर कुमाऊं मंडल विकास निगम का पर्यटक आवास गृह है। यहां उत्तराखंड के मीडिया कर्मियों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश स्तरीय त्रैमासिक बैठक चल रही थी। जिस समय यह घटना हुई उस समय वहां हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल आदि जिलों के करीब डेड़ दर्जन पत्रकार दोपहर का भोजन कर रहे थे। कुछ पत्रकार भोजन कर बाहर धूप मे खड़े उसी समय अचानक ही सभागार का फर्स नीचे धंसकर बीच से फटने लगा, वहांमौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही फर्स की टाइलें भी तड़तड़ाहट की आवाज़ के साथ टूटने लगी । जिससे वहां भगदड़ मच गयी। वहां मौजूद पत्रकारों ने समझा कि भूकंप आ गया और वे भोजन की थाली छोड़कर कारण बाहर की तरफ भागे। वह तो गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के संरक्षक और निवर्तमान अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, उपाध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन पाठक, संगठन मंत्री संदीप पांडे, कोषाध्यक्ष दया जोशी, कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु भट्ट, धारी ब्लॉक के अध्यक्ष मोहन सिंह कार्की, नैनीताल जनपद के जिला उपाध्यक्ष दान सिंह लोधियाल, मनोज जोशी सहित करीब डेढ़ दर्जन पत्रकार मौजूद थे। दरसल पर्यटक आवास गृह कोसी नदी के तट पर है। आपको बता दें कि पर्यटक आवास गृह निर्माण के समय इसका भूतल रेत, मिट्टी का भरान कर बराबर किया गया था। जो बाद मे बैठ गया था। विभाग द्वारा एक बार पहले भी इसकी मरम्मत करायी गयी भी। भरान की रेत मिट्टी को नमी मिलने से यह फर्स अंदर से खोखला होकर आज फिर धंस गया। जिससे फर्स की टायलें भी टूट गयी। इस घटना के बाद वहां आयोजित द्वितीय सत्र की बैठक स्थगित कर दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *