*इको ब्रिक्स गोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पंकज गुप्ता जी के अध्यक्षता में हुई*
ऋषिकेश -: आज दिनांक 26.5.2022 को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, ऋषिकेश ने इकोब्रिक्स गोष्टी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ सभी वरिष्ठ गुरुजन एवं छात्र-छात्राओं तथा सम्मानित नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ ,गोपाल नारंग ( चार्टर प्रेसिडेंट लायंस क्लब ऋषिकेश), हेमंत गुप्ता (गतिविधि जिला संयोजक), एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने मां सरस्वती के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा *”अखबार बनाओ, संपादक बनो 2021″* ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले निम्न विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया-
जूनियर वर्ग (कक्षा 6से8) में
1. श्रृष्टि रतूड़ी 6 सविमंईका आवास विकास
2. गौरी केरवान 6केंद्रीय विद्यालय आईडीपीएल
3. किशन श्रीवास्तव 8 ऋषिकेश पब्लिक स्कूल
4. प्रिया भट्ट 8 शिवालिक भा सी से प स्कूल श्यामपुर
5. प्रेरणा डबराल 6केंद्रीय विद्यालय आईडीपीएल
सीनियर वर्ग (कक्षा 6से8) में
1. हिमानी भट्ट 9 शिवालिक भा सी से प स्कूल श्यामपुर
2. भावना पयाल 9 सविमंईका आवास विकास
3. भूमिका डोभाल 10 सविमंईका आवास विकास
4. वैष्णवी बग्याल 10 शिवालिक भा सी से प स्कूल श्यामपुर
5. अमन ठाकुर 11 सविमंईका आवास विकास
मुख्य अतिथि श्री गोपाल नारंग जी ने ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आकर सभी से नियमित रूप से इको ब्रिक बनाने की अपील की। कार्यक्रम के अध्यक्ष पंकज गुप्ता जी ने पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
गतिविधि के विभाग संयोजक, श्री राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि हमारी योग नगरी ऋषिकेश में ईकोब्रिक्स बनाने की मुहिम पॉलिथीन पन्नी उन्मूलन के लिए बहुत अनुकूल परिणाम देने वाली है। उन्होंने गतिविधि के जिला संयोजक श्री हेमंत गुप्ता एवं उनकी टीम के साथ लायंस क्लब देवभूमि ऋषिकेश टीम को जुड़ने और गति प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में समाज के कल्याण की विभिन्न गतिविधियों से जुड़े विशिष्ट आमंत्रित श्री गौरव वार्ष्णेय, लक्ष्मण सिंह चौहान, दीपक भारद्वाज, डी. बी. एस रावत, सुश्री दीना राणा, विनय भाटिया,प्रबोध उनियाल,रामजन्म वर्मा, वी.के त्यागी, नरेश गर्ग, राजन , सुश्री संगीता और सरिता का माला पहना कर और भगवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार यादव, राजेश शर्मा ,नरेंद्र खुराना आदि मौजूद रहे।