बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा एवं दीप वोहरा के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान लालचन्द शर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छः सालों में राज्य का विकास ठप्प हो गया है तथा पूरे देश में आये दिन भ्रष्टाचार एवं मंहगाई अपने चरम पर है। जीरों टोलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सरकारी संस्थाओं में नौकरियां बेचने का धन्धा शुरू कर दिया जो जगजाहिर हो चुका है एवं अपने करीब के रिस्तेदारों को बैगडोर से नौकरियाॅं देने का काम किया।
शर्मा ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जिन जनहित की योजनाओं को शुरू किया गया था भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया जिससे आम आदमी त्रस्त हो गया है। राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से उबरना चाहती है।
इस मौके पर ‘दीप वोहरा ,कोमल वोहरा संगीता गुप्ता,अमृता कौशल, अशोक कोहली,रमेश कुमार मंगू ,राजू बगुनाह,अर्जुन सोनकर ,मनोज भंडारी,मोहन जोशी अमित अरोरा ,अनुराग गुप्ता ,अनिल बसनेत विक्की नायक, पीयूष जोशी, सोनू प्रजापति प्रोमोद कुमार गुप्ता, मदन लाल ,दीपक कुमार ,राजा, सचिन कुमार ,दिनेश कुमार,प्रियांश छाबरा ,मोहम्मद शाही,हरिंदर चैधरी ,शरीफ बैग,शालेंदर कारकेती,विजय शाही,राजीव कुमार प्रजापति, राजेंद्र बहुगुणा, भानु, ध्रुव, सूरज, अमित कुमार, टीटू आदि शामिल थे।