उत्तराखंड विधानसभा 2022 की चुनावी सरगर्मी हुई तेज, यमकेश्वर सीट से बीजेपी के कदावर नेताओ ने अपनी अपनी उम्मीदवारी की की दावेदारी।
यमकेश्वर विधानसभा में 2022 का चुनाव दिलकश होने जा रहा है, चुनाव के मध्यनजर अभी से अपनी अपनी उम्मीदवारी की होड़ हर पार्टी में लगने लगी है,
बीजेपी से कई नाम जो इस समय प्रचलित हो रहे है, उनमे श्री महावीर प्रसाद कुकरेती व मीरा रतूड़ी , रेणु बिष्ट , हेमन्त बहुखण्डी , आरती गोड़ ,वरिष्ठ पत्रकार विश्वजीत नेगी , रुचि कैंतुरा का नाम आगे आ रहे है।
हालांकि बीजेपी में टिकिट किस आधार पर मिलता है यह सब जग जाहिर है, क्योकि बीजेपी ने पहले ही सर्वे करके यमकेश्वर में किसको टिकिट मिलना है वह तय भी कर चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी के अभियान ,,लोकल फ़ॉर वोकल,, के तर्ज पर यमकेश्वर में निवासरत कंडीडेट को ही यहाँ से वरीयता मिकेगी,, ओर इस बार क्षेत्र की जनता का भी मत यही है कि क्षेत्रीय नेता ही हमारा विधायक बने,,
इस समय चर्चा में श्री महावीर कुकरेती सबसे आगे बाजी मारते दिख रहे है, क्योकि उन्होंने 40 साल संघ में मुख्य प्रचारक के रूप में कार्य किया है, ओर विषम परिस्थितियों में देश के कई राज्यो में चुनावी प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनपर संघ अपना विश्वास जता सकता है, हालांकि डॉ मीरा रतूड़ी का भी राजनीतिक अनुभव काफी कुछ बोलता है, उनका भी कद काफी ऊंचा है, वरिष्ठ पत्रकार विश्वजीत नेगी भी राजनीतिक परख अच्छी तरह रखते है, ओर पत्रकार होने के नाते उनके सबन्ध संघ व बीजेपी में काफी प्रगाढ है, डॉ रेणु बिष्ट ने अभी अपने पत्ते नही खोले है, यमकेश्वर में अभी नए बीजेपी में शामिल हुए हेमन्त बहुखण्डी भी बड़े जोर सोर से सामाजिक कार्यो में लगकर अपनी स्थिति मजबूत कर रहे है, ओर यमकेश्वर विधानसभा के चप्पे चप्पे पर होर्डिंग्स के द्वारा अपने को काफी प्रचलित कर चुके है, कुमारी आरती गोड़ जो कि वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है, अब देखना होगा कि हाईकमान किस पर अपना विश्वास जताता है, वह समय ही बताएगा,
इस बार हर बार की तरह कॉंग्रेस भाजपा के बीच मुकाबला न होकर त्रिकोणीय मुकाबला होना स्वभाविक है क्योंकि आप भी जोरशोर से कदम रख रही है,
कांग्रेस से शेलेंद्र रावत भी जनता के बीच अच्छी छवि वाले नेता माने जाते है, वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय है, ओर हर सुख दुःख में जनता के साथ खड़े रहते है, उनका क्षेत्र में काफी प्रभाव है,
द्वारीखाल से महेंद्र राणा का भी इसी तरह अपने क्षेत्र में काफी प्रभाव है लेकिन पूरी विधानसभा में उनका प्रचार प्रसार कम है, वे भी इस बार कांग्रेस से टिकिट के दावेदार हो सकते है,
अभी आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई भी उम्मीदवार आगे नही आया है,