देहरादून ! डाटकाली के पास सहारनपुर से आ रही महिला डॉक्टर की कार का हो गया था एक्सीडेंट,एक बिजनोरी युवक ने किया ऐसा काम, मानवता हुई शर्मसार
देहरादून-: दिनांक 17 जुलाई 2022 को वादिनी डॉक्टर इफसा सिंह पुत्र ओमपाल सिंह निवासी बलवीर रोड थाना डालनवाला देहरादून ने एक किता तहरीर दि की जब वह लोग कल सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रहे थे तो पुलिस चौकी से थोड़ा पहले उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था , तो वही पास में खड़ी एक गाड़ी से एक व्यक्ति उतरकर आया और हमारी मदद करने के बहाने मेरी गाड़ी से मेरा पर्स जिसमें मेरे ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड आदि कई दस्तावेज थे और ₹8000 नगद भी थे उनको लेकर भाग गया इसकी सूचना उन लोगों द्वारा पूरी चौकी आशा रोडी को भी दे दी गई है
तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-93/22 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना एसआई राजेश के सुपुर्द की गईएंव मुकदमा उपरोक्त की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश निर्गत किए गए, पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर के प्रवेक्षण मे थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन द्वारा चोरी की घटना के शीघ्र निस्तारण करने हेतु एक टीम का गठन कर चोरी के माल का शत प्रतिशत बरामती हेतु निर्देशित किया गया गठित टीम द्वारा पूर्व से रोके गए संदिग्ध व्यक्ति से सघनता से पूछताछ की और संदिग्ध व्यक्ति के निशानदेही पर पुलिस चौकी से थोड़ी दूर पर सड़क किनारे गड्ढे में फेंका हुआ पर्स मैं माल मसूरुका शत प्रतिशत बरामद किया गया पूछताछ पर गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि जब वह पर्स लेकर भाग रहा था तो उसके पीछे कुछ पब्लिक के लोग भाग रहे थे तो उसने चोरी के पर्स को चलती गाड़ी से गड्ढे में फेंक दिया था अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है
*नाम पता अभियुक्त**
सोहन सिंह पुत्र खेम सिंह पता ग्राम टांडा तहसील नगीना जिला बिजनौर 33 वर्ष
बरामदगी
₹8000 नगद तथा पर्स में अन्य सभी दस्तावेज
*पुलिस टीम**
एसएसआई राकेश पवार
एसआई राजेश असवाल प्रभारी चोकी आशा रोड़ी
कांस्टेबल 1148 अजय कुमार