मौत के बाद भी पोते को पंचायत चुनाव में जीता गई 113 साल की दादी। केवल एक सीट से ही जीत मिल पाई थी।
महाराष्ट्र
पुणे. महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनाव में 113 साल की दादी ने अपने पोते को एक वोट से जीत दिलवा दी। मतदान करने के बाद दादी की मौत हो गई। मामला पुणे के मुलशी गांव से संबंधित है, जहां 15 जनवरी को ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था।
चुनाव में मुल्शी गाँव से विजय साठे उम्मीदवार थे। विजय की 113 वर्षीय दादी, सरुबाई साठे ने सुबह अपने पोते को वोट दिया और रात को उसकी मृत्यु हो गई। जब 18 जनवरी को वोटों की गिनती की गई, तो विजय साठे को एक वोट के अंतर से जीत मिली।