Thursday, July 10, 2025
Latest:
पौड़ी गढ़वाल

*पूर्व सैनिक संगठन ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का किया स्वागत*

 

मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठन मांडाखाल के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। इस दौरान संगठन की ओर से जिले में सैनिक सम्मान और स्मृति से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गयी।

पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों ने मांडाखाल क्षेत्र में व्यू प्वाइंट, पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद पार्क के निर्माण और 8 दिसंबर को देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में शहीद मेला आयोजित करने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने संगठन को भरोसा दिलाया कि इन सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पूर्व सैनिकों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि ऐसे वीर सैनिकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जा सके।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करण सिंह रावत, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, कैप्टन सुरेन्द्र सिंह, राजेंद्र रावत, अतुल नेगी, मातबर नेगी, विमल नेगी शंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
*DIPR PAURI GARHWAL*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *