*वार्ड न० -2 में पूर्व सैनिकों ने भाजपा को दिया समर्थन*
दिनांक -15 जनवरी 2025 : आज गोर्खा प्रकोष्ठ भाजपा के सह – संयोजक ,कैप्टन दिनेश प्रधानजी द्वारा उनके नयागाँव स्थित आवास में — निकाय चुनाव में वार्ड-2 विजयपुर की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती निर्मला थापाजी एवं मेयर प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल जी के पक्ष में पू्र्व सैनिकों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ | इस बैठक में भारी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने भाजपा सरकार की रीति नीति एवं कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में वोट देने का निर्णय किया | वार्ड -2 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती निर्मला थापा जी स्वयं भी पूर्व सैनिक की पत्नी है और तीन बार अनारवाला की ग्राम प्रधान भी रह चुकी है |उनके कर्मठता से किये गये कार्यो को देखते हुए आज भारी संख्या में पूर्व सैनिको एवं मातृशक्तियों ने उन्हें अपना समर्थन दिया |
इस अवसर पर उपस्थित कैबिनेट मंत्री गणेश जोशीजी ने भी उपस्थित जन समूह से वार्ड -2 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती निर्मला थापा व मेयर प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल जी के पक्षमे वोट देने की अपील की |
आज इस अवसर पर वार्ड प्रभारी श्री विष्णु प्रसाद गुप्ता जी , मण्डल अध्यक्ष श्रीमती ज्योति कोटियाजी,कर्नल जी० एस० चोना, कर्नल रमेश क्षेत्री, पूर्व राज्य मंत्री ले० टी०डी० भूटियाजी , कैप्टन थपलियाल जी , कै० खेम बहादुर थापाजी , कै० आर०डी० शाहीजी ( सचिव PBOR) , कै० महेश प्रधान, श्रीमती लक्ष्मी प्रधान , कै० सुखदेव गुरूंग,(अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन जोहड़ी गाँव ),श्री कमल गुरूंग,श्रीमती ममता थापा और भारी संख्या में पूर्व सैनिक , मातृशक्तियाँ व युवा उपस्थित थे |
कैप्टन दिनेश प्रध
8126466115