देहरादून

दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में कासीगा स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

देहरादून|  कासीगा स्कूल,देहरादून के छात्रों ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है |

कासीगा स्कूल, देहरादून ने एक बार फिर से अकादमिक वर्ष 2024-25 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अपनी असाधारण शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए कक्षा XII और कक्षा X दोनों में 100% परिणाम प्राप्त किया है ।

बारहवीं कक्षा में  शानदार प्रदर्शन करते हुए मन्नत गर्ग ने 96%, ध्रुव  सूर्येवाला ने 94.3%, चंद्रहास प्रताप सिंह ने 92.8%, हर्षिद माडम ने 91.8%, मैथिली अरोड़ा और कृष अग्रवाल ने 91% अंक प्राप्त किए ।

दसवीं कक्षा में  युक्ता मंडल ने 96.2% , विराट मोदी ने 94.2% और डॉली बगांग ने 94% अंक प्राप्त किए। वत्सल सक्सेना, यथार्थ यादव और यश अग्रवाल ने भी  क्रमशः 93.6%, 92.8% और 91.2% अंक हासिल किए । ऋषभ डागर और ध्रुव अग्रवाल ने भी अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए  91% अंक अर्जित किए ।

कासीगा स्कूल छात्रों के लिए  प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है, जो उन्हें विविध शिक्षण अवसर प्रदान करता है और समग्र विकास के साथ व्यक्तिगत प्रगति को प्रोत्साहित करता है । यह उपलब्धि स्कूल को एक नई ऊंचाई  की ओर रेखांकित करती  है, जो छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और दूरदर्शी नेतृत्व के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है । कासीगा परिवार के सभी सदस्यों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई।

कासीगा स्कूल-प्रबंधन तथा शिक्षकों की ओर से छात्रों की  उत्कृष्ट  सफलता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *