Uncategorized

गजराज के एक गड्ढे में से निकलने पर नाकाम होने पर वन विभाग ने जेसीबी के सहारे हाथी को बाहर निकालने में मदद की,, लेकिन हाथी ने उसके बाद जेसीबी के साथ किया विडीयो देखिये,,,

हाथी पृथ्वी के सबसे विशाल जानवर होते हैं. वह बेहद शांत स्वभाव और समझदार प्रवृत्ति के होते हैं लेकिन कई बार उन्हें गुस्सा आ जाता है. उनका विशाल शरीर भी कई बार उनके लिए मुसीबत बन जाता है. क्योंकि शरीर का आकार बढ़ा होने की वजह से वह ऊंचाई वाले स्थानों पर चढ़ नहीं सकते. कई बार जब वह किसी गड्ढे में चले जाते हैं या गिर जाते हैं तब तो उनकी मुसीबत ही आ जाती है. ऐसे में उनकों रेस्क्यू करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता. ऐसा ही एक वीडियो हमें सोशल मीडिया में मिला. जिसमें किसी स्थान पर एक हाथी गड्डे में गिर गया.

गड्ढे में गिरने के बाद जब उसने वहां से निकलना शुरु किया तो वह निकल नहीं पाया. उसके बाद क्या हुआ ये आप वीडियो में देख सकते हैं.

ये देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. हाथी जेसीबी में बार-बार अपनी सूंड मारता देखा जा सकता है. जब हाथी नहीं माना तो वहां मौजूद कुछ वन अधिकारियों ने हवाई फायरिंग कर हाथी को वहां से भगाया. इस वीडियो को अब तक 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और सात रिट्वीट भी इस वीडियो को मिल चुके हैं.

https://twitter.com/SudhaRamenIFS/status/1394921561690308614?s=19

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा की अधिकारी सुधा रमण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गड्ढे से बाहर निकलने के लिए हाथी काफी कोशिश कर रहा है. लेकिन वह निकल नहीं पा रहा.

बाहर आने के लिए वह एक दम से बैठ गया है और अपने पैरों को बार-बार ऊपर उठाकर बाहर निकलना चाह रहा है. तभी एक जेसीबी आती है. पहले जेसीबी से हाथी के सामने की मिट्टी हटाई जाती है और उसके बाद हाथी को पीछे से धक्का दिया जाता है. काफी कोशिश करने के बाद हाथी जेसीबी की मदद से गड्डे से बाहर आ जाता है लेकिन वह इस दौरान इतना परेशान हो गया गुस्सा हो गया. फिर क्या था हाथी ने जेसीबी पर हमला कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *