Uncategorized

उत्तराखंड में कार हादसे में बाप बेटी की मिर्त्यु , 27 अप्रेल को थी लड़की की शादी।

रामनगर :– उत्तराखंड में मंगलवार सुबह रामनगर भतरोंजखान मोटरमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। चौड़ीघट्टी क्षेत्र में एक कार 250 से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह अन्य लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि कार में हादसे में मृतक लड़की किरण रावत (29) पु़त्री कमल रावत की 27 अप्रैल को शादी थी। जिसके लिए कमल सिंह रावत (55) का परिवार दिल्ली से अपने पैतृक गांव धमेड़ा आ रहा था। उसी कार में वो लड़का भी था जिससे शादी होनी थी। इस दौरान सुबह करीब आठ बजे उनकी कार चौड़ीघट्टी के पास हरड़ा के तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। लड़का हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है।

इस दौरान हादसे में घायल हुए कुछ लोग किसी तरह पहाड़ी चढ़कर सड़क तक पहुंचे। उन्होंने हादसे की सूचना लोगों को दी। मौके पर पहुंची टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से किसी तरह फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक पिता और बेटी की मौत हो चुकी थी।

राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिल थी। उन्होंने हादसे की जानकारी अल्मोड़ा एसएसपी पंकज भट्ट को दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

पेड़ के नीचे दबकर दंपीऔर मासूम पोती की मौत चंपावत में सोमवार शाम तेज हवा में पाखड़ का पेड़ उखड़कर गिरने से उसके नीचे छांव में सो रहे पति-पत्नी और उनकी चार माह की मासूम पोती की दबकर मौत हो गई। वहां बैठे अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई। हादसा रेलवे क्षेत्र में हुआ है। सूचना पर अग्निशमन, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक दंपती यहां कबाड़ बिनकर गुजर-बसर करते थे।

हादसे में शाहजहांपुर के निगोई थानाक्षेत्र के मिलकिया गांव निवासी अमर सिंह (45) पुत्र प्यारे और उसकी पत्नी सुनीता (42) की घटना स्थल में ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी तीन माह की पोती आशा पुत्री नरेश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *