बाप ने हथोड़े से पीट पीट कर ले ली थी तीन बेटियों की जान, कोर्ट ने सुनाई फाँसी की सजा
ललितपुर. जिले में तीन मासूम नाबालिगों की हत्या और फिर शव को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में आखिरकार इंसाफ मिल गया. कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी पिता को फांसी की सजा सुनाई. कोर्ट के अनुसार ये एक जघन्य अपराध है, जो क्षम्य नहीं हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि 3 साल पहले वीर गांव में छेदामी उर्फ छिद्दू कुशवाहा ने अपनी तीन बेटियों की शराब के नशे में हत्या कर दी थी. बाद में ग्रामीणों ने ही उसे पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छेदामी को हत्या का आरोपी बनाया था.
हथौड़े से पीट पीटकर की हत्या
पुलिस के अनुसार छेदामी शराब पीने का आदी है, 13 नवंबर 2018 को वो शराब के नशे में घर पहुंचा और बेटियों पर टूट पड़ा. इस दौरान उसने घर में सो रही 12 साल की अंजली, 7 साल की राधिका और 4 साल की विशाखा की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसने तीनों के शव पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. इस दौरान घर से धुंआ उठता देख पड़ाेसियों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण उसके घर पहुंच गए.
पकड़ा और रस्सी से बांधा
मौके पर पहुंचे सभी लोग हालात देख कर चौंक गए. इस दौरान लोगों ने छेदामी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे रस्सी से बांध दिया गया और पुलिस को मामले की सूचना दी. ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझा कर मासूमों को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि छेदामी शराब पीने का आदी थी और इसी के चलते उसकी पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती थी. शराब पीकर मारपीट करना उसके लिए आम बात थी. इसी से परेशान होकर उसकी पत्नी कुछ समय पहले उसे और बच्चियों को छोड़कर अपने पिता के घर रहने चली गई थी. छेदामी इस बात से भी नाराज था और अकसर वो अपना गुस्सा बेटियों को पीटकर निकाला करता था.