उत्तराखंडऊखीमठरुद्रप्रयाग

दीपावली पर छुट्टी घर आये फौजी की बाईक और यूटिलिटी की भिड़ंत में मौत।।

रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही बुलेरो पिकप वाहन की एक वाईक से भिडंत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बाईक सवार एक ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

घटना रुद्रप्रयाग से लगभग 5 किलोमीटर आगे भटवाड़ी सैंण  के पास की है जहां विपरीत दिशा से आ रही बुलेरो पिकप वाहन संख्या uk13ca 0421  तेज गति  से आ रही  अपाची  बाइक संख्या uk15b 6409  की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

सब इंस्पेक्टर मंसूर अली ने बताया कि इस हादसे में  बाइक सवार व्यक्ति जितेन्द्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह उम्र (25) वर्ष ग्राम कोरखी ऊखीमठ  की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ब्यक्ति सचिन सिंह पुत्र नरेंद्र पंवार उम्र (22) वर्ष ग्राम करोखी, ऊखीमठ गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया जहा से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेस चिकित्सालय श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक जितेंद्र सिंह फौज मैं नौकरी करता है और आजकल दीपावली की छुट्टी में वह घर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *