यमकेश्वर के समीप गहरी खायी में गिरी कार। जिसमे तीन की घटना स्थल पर मौत हो गयी एक ब्यक्ति घायल की सूचना।
यमकेश्वर :– दुःखद दुर्घटना:गाडी नम्बर UK07BJ4702 बडी बिजनी यमकेश्वर के समीप गहरी खायी में गिरी कार। जिसमे तीन की घटना स्थल पर मौत हो गयी और एक गम्भीर रूप से घायल है।गाडी किसी अविनास बलूनी के नाम पर पंजीकृत है, घायल महिला को जोगियाना के श्री दीपक बिष्ट ने एम्बुलेंस के द्वारा हॉस्पिटल के लिय रवाना कर दिया गया है।
विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है।