Wednesday, September 18, 2024
Latest:
नई दिल्ली

वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों को साइबर सिक्योरिटी मजबूत बनाने के दिये निर्देश।

नई दिल्ली (एजेंसी) वित्तीय क्षेत्र में बढ़ते डिजिटाइजेशन के बीच वित्त मंत्रालय और RBI वक्त-वक्त पर बैंकों को इस पहलू को लेकर जागरूक कर रहे हैं। पिछले हफ्ते, कोलकाता स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता यूको बैंक ने इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से बैंक के खाताधारकों को 820 करोड़ रुपये के गलत क्रेडिट की सूचना दी थी। बैंक ने जरूरी कार्रवाई के लिए लॉ इनफोर्समेंट एजेंसीज को मामले की सूचना दी है।

यूको बैंक (UCO Bank) में हाल ही में हुए घटनाक्रम को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों से अपने डिजिटल संचालन से संबंधित सिस्टम्स और प्रोसेस का रिव्यू करने को कहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा है कि बैंकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी साइबर सिक्योरिटी की मजबूती की जांच करें और उसे मजबूत करने के उपाय करें। कहा गया है कि बैंकों को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और भविष्य के साइबर खतरों के लिए तैयार रहना चाहिए । वित्तीय क्षेत्र में बढ़ते डिजिटाइजेशन के बीच वित्त मंत्रालय और RBI वक्त-वक्त पर बैंकों को इस पहलू को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते, कोलकाता स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता यूको बैंक ने इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से बैंक के खाताधारकों को 820 करोड़ रुपये के गलत क्रेडिट की सूचना दी थी। 10-13 नवंबर के दौरान, बैंक ने पाया था कि IMPS में तकनीकी समस्याओं के कारण अन्य बैंकों के खाताधारकों द्वारा किए गए कुछ लेनदेन, यूको बैंक के खाताधारकों के अकाउंट में क्रेडिट होना शो होने लगे, जबकि वास्तव में उन बैंकों से पैसे प्राप्त नहीं हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *