अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।
आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को “सी व्यू सेवा ट्रस्ट” के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कृति भवन, देहरादून में एक विशेष अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री वंश बहादुर यादव जी के आदेश एवं अग्निशमन अधिकारी श्री किशोर उपाध्याय जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में लीडिंग फायरमैन [LFM] संदीप यादव द्वारा राज्य मंत्री एवं कैंट विधायक, सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में दृष्टिहीन बच्चों एवं उनके अभिभावकों को अग्नि सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। बच्चों को ध्वनि संकेत, साधारण उपकरणों, एवं व्यावहारिक उपायों के माध्यम से आग से बचाव के तरीके सिखाए गए, जो उनकी विशेष परिस्थिति में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने अग्निशमन विभाग के इस संवेदनशील प्रयास की सराहना की।