उत्तराखंड के पांच विधायको को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत,
नैनीताल- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने ई.वी.एम.में गड़बड़ी संबंधी एक चुनाव याचिका को खारिज कर दिया है । न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में ई.वी.एम.मशीनों में हुई गड़बड़ी के मामले में सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया ।मामले के अनुसार कोंग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी नवप्रभात, विक्रम सिंह, राजकुमार, अम्बरीष कुमार और गोदावरी थापली ने बी.जे.पी.के जीते हुए प्रत्याशी विजय सिंह, मुन्ना सिंह चौहान, खजान दास, आदेश चौहान और गणेश जोशी के निवार्चन को चुनाव याचिका दायर कर चुनौती दी थी। याचिका में उनके द्वारा चुनाव आयोग और सरकार पर आरोप लगाया गया है था कि इन प्रत्यशियों ने जीतने के लिए ई.वी.एम.मशीनों में छेड़छाड़ कर गड़बड़ी की । उन्होंने इन सभी विधायकों के निवार्चन को निरस्त करने की मांग की थी।