मात्र एक हजार रुपयों के लिए युवक को उतार डाला मौत के घाट, पढ़िए आख़िर क्यों हुआ था विवाद।
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पैसो के लेनदेन के विवाद को लेकर कुछ युवकों ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर के मलकपुरा निवासी 18 वर्षीय युवक जीशान के मलकपुरा निवासी एक युवक पर 5000 रुपये उधार थे जिसमें से उसने कुछ दिन पहले 4000 वापस कर दिए थे। बचे हुए एक हजार रुपए लेने जीशान आज मलकपुर मोहल्ले में गया था, जहां पैसों के लेनदेन को लेकर उसकी आरोपी युवक के साथ कहासुनी हो गई।
मामला गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गया, इतने में आरोपी युवक के साथ कुछ और युवक भी आ गए और जीशान की लात घूंसों से पिटाई कर दी। वहीं झगड़े के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और युवक जीशान को छोड़कर भाग गए, स्थानीय लोग और परिजन जीशान को लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।