आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर देहरादून पुलिस ने अभी से सुरक्षा ब्यवस्थाओँ को चाक चौबंद करने का अभियान सुरु किया,
देहरादून -: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत स्थानीय शस्त्र लाइसेंस धारकों की चैकिंग एवं ग्राम अपराध रजिस्टर की चेकिंग तथा पूर्व में जेल से रिहा हुए सक्रिय अपराधियों एवं ग्राम अपराध रजिस्टर को अध्यावधिक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है* उपरोक्त आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट सर्वेक्षण में आज दिनांक: 10-10-2021 थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भाऊवाला में पुलिस उपाधीक्षक प्रशि0 श्री नीरज सेमवाल व नवनियुक्त थानाध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह नेगी एवं हल्का प्रभारी उ.नि. रतन सिंह बिष्ट व बीट कर्म.गण* द्वारा स्थानीय शस्त्र लाईसेंस धारको, ग्राम प्रधानो तथा क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।
गोष्ठी के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत समस्त शस्त्र लाइसेंस दौरान को अपने लाइसेंस की आध्यावधिक सूचना उपलब्ध कराने तथा अपराधों की रोकथाम एवं अनावरण तथा घटित घटनाओं की सूचना नशे के विरुद्ध अभियान के सम्बन्ध में गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा की गयी साथ ही उपस्थित जनो से अपेक्षा की गयी कि अपराध से संबंधित किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को अवगत करायें, जिस पर गोष्टी में उपस्थित गणमान्य व्यक्तिगणों द्वारा अपराधो के अनावरण एवं घटित घटनाओं की सूचना देने हेतु पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर आपसी चर्चा के दौरान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि थाना सेलाकुई पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध बेहद सख्ती से कार्य कर रही है तथा थाना पुलिस, एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा लगातार नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। नशे के विरुद्ध जंग में पुलिस तथा आमजन को साथ खड़ा होना होगा। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों के संबंध में भी जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित व्यक्तियों से अपने क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कराने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया।