देहरादून

कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसुइया प्रसाद मैखुरी का निधन।

मैखुरी को कोरोना के चलते मैक्स हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती

देहरादून : कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसुइया प्रसाद मैखुरी का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में निधन हो गया । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नई उनकी निधन पर शोक व्यक्त करती हुए कहा कि आज हमने एक मृदुभाषी और जनसरोकारों से नाता रखने वाला एक नेता खो दिया है, भगवान् उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे और भगवान् पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे यही कामना करता हूँ।
अनुसुइया प्रसाद मैखुरी को कोरोना के चलते मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद आज उन्होंने मैक्स अस्पताल के वेंटिलेटर पर अपनी आखिरी सांस ली बताया जा रहा है की अनुसुइया प्रसाद मैखुरी की दोनों किडनी फेल होने के बाद उनका डायलिसिस भी किया जा रहा था ।
अनुसुइया प्रसाद मैखुरी के निधन पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सन्देश में कहा मेरे दोस्त, उत्तराखंड की राजनीति के एक बहुत ही सुप्रसिद्ध, कर्मठ, समर्पित सेवा भाव वाले राजनेता, हमारी विधानसभा के यशस्वी उपाध्यक्ष रहे, चमोली और कर्णप्रयाग क्षेत्रों का विधानसभा में बहुत योग्यता पूर्ण प्रतिनिधित्व किया। गैरसैंण के विकास और वहां की आकांक्षाओं को एक नया आयाम दिया, डॉ. Anusuya Prasad Maikhuri, (ए.पी. मैखुरी) बद्रीधाम, चारधाम परिषद के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके, एक ऐसे व्यक्ति जिनका निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है, पूरे उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है, उनका यूं ही चला जाना बहुत दु:खद है। कोरोना के खिलाफ मानवता की जंग में अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी शहीद हो गये। मैं, उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उनके परिवार तक और उनका परिवार तो बहुत बड़ा परिवार था, कांग्रेस परिवार उन्ही का परिवार था, पूरा चमोली, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, गौचर, पिंडर घाटी, जोशीमठ सारा क्षेत्र उन्हीं का परिवार था, पूरा गढ़वाल व कुमाऊँ अंचल उनका परिवार था, जितने समाजसेवी लोग हैं वो उनके लिए एक उदाहरण थे, ये सारे लोग जैविक और भावनात्मक सहयोगी हैं, उन सबके प्रति मैं, अपनी हार्दिक संवेदना प्रेषित करता हूं। #अनुसूया_प्रसाद_मैखुरी जी आप हमें हमेशा याद आते रहेंगे, आपका जाना बहुत दु:खद रहा,
बदरीनाथ व कर्णप्रयाग से विधायक रहे पूर्व डिप्टी स्पीकर डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी राज्य की पहली विधानसभा के लिए बदरीनाथ सीट से चुनकर आये थे। जिसके बाद 2012 में वह कर्णप्रयाग सीट से विधायक बने। 2012 से 17 तक वह राज्य विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रहे। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने डा. मैखुरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने डॉ अनुसूया प्रसाद मैखुरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और इसे प्रदेश की अपूर्ण क्षति बताया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कर्णप्रयाग से दो बार विधायक रहे डॉ अनुसूया प्रसाद मैखुरी मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के धनी थे। संसदीय कार्य के ज्ञाता रहे स्वर्गीय श्री मैखुरी जी ने जीवन पर्यंत आध्यात्म से ओतप्रोत होकर सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में अपना प्रतिभाग किया ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में उन्होंने जीवन पर्यंत कार्य किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि स्वर्गीय श्री मैखुरी ने 2012 से 2017 के बीच में उत्तराखंड विधानसभा में उपाध्यक्ष की भूमिका में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री अग्रवाल ने स्वर्गीय श्री मैखुरी के निधन पर शोक प्रकट किया और भगवान से प्रार्थना करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हदयेश सहित पार्टी अधिकारियों और विधायकों समेत पूर्व विधायकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *