Uncategorized

*70 वर्षीय वृद्धा का मिला शव,जांच में जुटी पुलिस* *अर्जुन सिंह भंडारी*

डोईवाला:- आज सुबह थाना डोईवाला को जॉलीग्रांट क्षेत्रान्तर्गत स्थित सुनार गांव के एक घर में एक 70 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुँची पुलिस को मृतका के हाथ,पॉव व मुँह पर कपड़ा बंधा हुआ मिला व साथ ही मृतका के चेहरे पर चोट के निशान भी थे।

आज सुबह थाना डोईवाला को जॉलीग्रांट क्षेत्र के सुनार गांव से एक व्यक्ति द्वारा उनके पड़ोस में रहने वाली एक बुज़ुर्ग महिला के घर में मृत मिलने की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचने पर पुलिस ने मृतका के शव की जांच के लिए एफ0एस0एल0 से फोरेन्सिक टीम को बुलाया।पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान पुतुल घोस(70) पुत्री स्व0 अमल कुमार घोस निवासी शहीद द्वार, सुनार गांव अठूरवाला, थाना डोईवाला उम्र 70 वर्ष मूल निवासी- 24 कान्वेंट रोड, कोलकत्ता के रुप में हुई है।पुलिस द्वारा महिला के संबंध में आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका अविवाहित थी तथा अपने मामा के साथ उक्त मकान में रहती थी। करीब 7- 8 माह पूर्व मृतका के मामा की मृत्यु हो जाने के बाद मृतका उस घर में अकेले ही निवास कर राशि थी।

आज घटना के वक़्त मृतका के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा मृतका के बरामदे में रखा अपना समान लेने उनके घर पर आया गया था परंतु घर के मुख्य चैनल पर अन्दर से ताले लगे होने के कारण जब उन्होंने बुज़ुर्ग को आवाज़ दी तो अंदर सेके कोई भी आवाज़ न आने के बाद उस व्यक्ति द्वारा बुज़ुर्ग के घर के पिछले हिस्से की ओर से बुज़ुर्ग को देखने जाया गया। उस व्यक्ति के अनुसार वह जब घर के पिछले हिस्से में आया तो उसने घर के पिछले हिस्से की खिड़की टूटी हुयी देखी जिसपर उसके द्वारा घर के भीतर झांकने पर उसे उक्त बुजुर्ग महिला का शव घर के अन्दर पड़ा हुआ मिला,जिसके बाद उसके ही द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।फोरेन्सिक टीम द्वारा मृतका के शव का निरीक्षण करने पर उसके सिर व चेहरे पर आई चोट के कारण ही बुज़ुर्ग की हत्या होने की बात कही गयी है।
पुलिस टीम घटना के संबंध में आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है व साथ ही घटना से जुड़े हुए अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *