Thursday, October 3, 2024
Latest:
देहरादून

जालसाजी ! आधारकार्ड में फर्जी तरीके से नाबालिगों की उम्र बढ़ाकर फैक्ट्री में काम करवाने पर फैक्ट्री प्रबंधन व 05 ठेकेदारों पर कार्यवाही

देहरादून -: दिनांक 25-11-2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निरीक्षण सचिव श्रीमती नेहा कुशवाहा सिविल जज सीनियर डिवीजन के नेतृत्व में पैरा लीगल स्वंय सेवक शमीना एवं नाजमा तथा मैक संस्था के जहांगीर आलम तथा सुरेश उनियाल बचपन बचाऔ आन्दोलन व जसवीर रावत चाईल्ड लाईन एवं जिला टास्क फोर्स के सदस्यो द्वारा सेलाकुई स्थित डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में औचक निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण में कुल 94 बालिकाओं को चिन्हित कर उनके आधार कार्ड और सर्टिफिकेट की जांच की गई और जांच हेतु आवश्यक दस्तावेज कब्जे में ले गए diction कंपनी प्रबंधन एवं 2-रंजीत एजेंट ठेकेदार 3- प्रीतम एजेंट ठेकेदार 4- सिंघानिया एजेंट ठेकेदार 5-रेहान एजेंट ठेकेदार 6-संदीप एजेंट ठेकेदार के द्वारा कुल 94 बालिकाओं के आधार कार्ड फर्जी बनाकर उम्र को ज्यादा दर्शा कर कंपनी में 12 -12 घंटे अवैध रूप से बाल श्रम कराया जाना पाया गया!
उपरोक्त प्रकरण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जांच के आधार पर वादी श्री संदीप पंत सहायक परियोजना अधिकारी बचपन बचाओ आंदोलन निवासी इंदिरा नगर थाना बसंत विहार जनपद देहरादून की लिखित तहरीर के आधार पर डिक्सन कंपनी प्रबंधन एवं पांच उपरोक्त एजेंट ठेकेदारों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना की जा रही है बाद विवेचना अग्रिम कार्यवाही की जायेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *