देहरादून

देहरादून में फर्जी कॉल करके महिला से एक लाख की धोखाधड़ी,

*थाना Clement Town जनपद देहरादून दिनांक 9.12. 2020*
दिनांक 08.12.2020 को मनोज राणा पुत्र महिपाल सिंह राणा निवासी लेन नं0 3 टर्नर रोड क्लेमेंटाउन देहरादून ने थाना हाज़ा पर लिखित तहरीर दी की दिनांक 07.12 2020 को मेरी पत्नी (जो एक शिक्षिका है) के मोबाइल पर मोबाइल नं0 9140499083 से एक फोन आया कि मैं मनराल मैडम का भाई बोल रहा हूं मैं कोविड-Positive आया हूं और मेरे पास Credit Card है और पैसे ATM से नहीं निकाल सकता, वह अपने किसी परिचित से आपके अकाउंट में पैसे डलवा रहा हूं।जिसे वह स्वयं आकर ले लेगा। जिस पर उसने मेरी पत्नी के मोबाइल पर QR Code भेजा, जिसे मेरे द्वारा अपने मोबाइल से स्कैन करते ही गूगल पे के माध्यम से मेरे खाते से क्रमशः 25000/- व 25000 व 50,000/- (कुल एक लाख रुपये) कट गये। इस पर मेरी पत्नी ने मनराल मैडम से फोन कर इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि उनके भाई द्वारा ऐसी कोई कॉल नहीं की गई है। उक्त मोबाइल नंबर धारक के द्वारा धोखे से गूगल पे के माध्यम से मेरे खाते से कुल ₹100000/- हड़प कर धोखाधड़ी की गयी हैं। वादी की तहरीर के आधार पर आज दिनांक 08.12.2020 को थाना क्लेमेंटाउन पर मु0अ0सं0- 77/2020 धारा- 420 भा0द0वि0 व 66D IT Act पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *