UncategorizedUttarakhand News

“Galaxeye Space” स्टार्टअप के को-फाउंडर रक्षित भट्ट ने अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा से की भेंट 

आयुष बडोला, कार्यकारी संपादक

आज दिल्ली स्थित परिवहन मंत्रालय में अल्मोड़ा का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले “Galaxeye Space” स्टार्टअप के को-फाउंडर रक्षित भट्ट ने अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा से भेंट की। 25 अगस्त 2024 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने “मन की बात” कार्यक्रम में उनके प्रतिभा और नवाचार के विषय में चर्चा की थी।

इस अवसर टम्टा ने उनके साथ विज्ञान, तकनीक, उद्यमिता, और देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। उनकी सफलता युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाती है कि कैसे नए विचारों और नवाचार से देश के विकास को गति दी जा सकती है।

“Galaxeye Space” जैसे स्टार्टअप्स न केवल तकनीकी क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। रक्षित भट्ट को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं : अजय टम्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *