गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ने चार धाम यात्रा में ट्रिप कार्ड की अनिवार्यता समाप्त की मांग की
चार धाम यात्रा में ट्रिप कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में एसोसिएशन के हरिद्वार रोड स्थित मुख्यालय में संपन्न हुई, बैठक में चार धाम यात्रा की तैयारी बैठक में यात्रा के दौरान ट्रिप कार्ड से होने वाली असुविधा पर विस्तार से चर्चा की गई, बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि वाहनों के ग्रीन कार्ड एवं यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के पश्चात ट्रिप कार्ड की अनिवार्यता का कोई औचित्य नहीं हैl चार धाम यात्रा के दौरान पहाड़ में नेटवर्क की समस्या के चलते यात्रियों एवं वाहन संचालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैl जिसके चलते चैक पोस्टों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें जाम का सबब बनती हैl एसोसिएशन के सदस्यों ने परिवहन विभाग से अन्य प्रांतों के वाहनों के ऋषिकेश से अवैध संचालन पर रोक लगाने, एवं निजी वाहनों से व्यावसायिक यात्रा संचालन पर रोक लगाने की मांग की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, सचिव विजेंद्र कंडारी, सह सचिव रमेश रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कुमार मिश्रा, छोटेलाल दीक्षित, भीम सिंह रावत, विशाल सिंह नेगी, ज्ञानी राम शर्मा, अनिल कुकरेजा, देशराज, श्रीकांत शर्मा, अमरदेव रयाल, भोला राजभर, दीवान सिंह नेगी, धर्म दत्त दीक्षित आदि शामिल थे
विजय पाल सिंह रावत
अध्यक्ष गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश