गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से कि भेंट
:आयुष बडोला:
आज गढ़वाल सांसद श्री अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनि वैष्णव से भेंट कर उन्हें देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के नजीबाबाद में स्टॉपेज की स्वीकृति देने हेतु आभार प्रकट किया।
साथ ही उत्तराखंड के दो महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन कोटद्वार एवं रामनगर के आधुनिकीकरण के संबंध में चर्चा की। सांसदअनिल बलूनी ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि इन दोनों स्टेशनों से अन्य महत्वपूर्ण गंतव्यों के लिए सुविधाजनक ट्रेनों का परिचालन किया जाए।
रेल मंत्री ने इस दिशा में कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिया है और मुझे पूर्ण आशा है कि शीघ्र ही उत्तराखंड के नागरिकों को रेल सुविधा में बढ़ोतरी की खुशखबरी मिलेगी।