गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी ने 21 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़को का शिलान्यास किया
यमकेश्वर :- ( अलकेश कुकरेती) यमकेश्वर विधानसभा छेत्र के द्वारीखाल ब्लॉक में गढ़वाल सांसद श्तीरथ सिंह रावत व यमकेश्वर विधायक श्रीमती ऋतु खंडूड़ी ने 3 सड़कों
1-चेलुसैण देवीखेत मोटर मार्ग से बमोली मोर्टर मार्ग ।
2-मस्टखाल से कुठार मोटर मार्ग ।
3-मस्टखाल से शीलाडांडा मोर्टर मार्ग का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा विकाश परख सोच वाली सरकार रही है, वह खुद हमेशा छेत्र विकाश के लिए हमेशा प्रयाशरत रहते है।वह लागातर अपनी लोकसभा छेत्र के विकाश कार्यो को तेजी से पूरा करने में भरोसा रखते है। उन्होंने कहा कि गांव गांव को सड़क से जोड़ना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
वही यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी ने कहा की वह यमकेश्वर विधानसभा में वह लागातर विकाश कार्य कर रही है उनकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकाश है, सड़को के निर्माण से यमकेश्वर में विकाश की गति तेज होगी और व्यापार के छेत्र में भी अवसर तेज होंगे उन्होंने गढ़वाल सांसद को धन्यवाद दिया।
मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया की वर्षों से छेत्र वाशियों की इन 3 सड़को की की मांग थी, लगभग 22 किलोमीटर की इन सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत द्वारीखाल ब्लॉक में इन सड़क का निर्माण हुआ जिसकी कुल लागत 21 करोड़ की है। इन सड़कों के निर्माण से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा व पलायन पे रोक लगेगी।
इस अवसर पर महावीर प्रसाद कुकरेती उपाध्यक्ष उत्तराखंड सहकारी बैंक,मण्डल अध्यक्ष द्वारीखाल अर्जुन कण्डारी,नरेश नैथानी,विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता,गौरव सुयाल,विनोद जुगलान,विजेंद्र बिष्ठ, ई.ई जोगिंद्र प्रताप सिंह ,ई. ई राजीव पीएमजीवाईएस ,ए. ई विक्रम भंडारी, ए.ई सुभम जैन, ए.ई वीके चौधरी पीएमजीवाईएस ,सुरजीत राणा, प्रीतम राणा,मातवर बिष्ट,रविन्द्र रावत,मनोज रावत,मनीष जुयाल,अजीत भंडारी,रेनू उनियाल, स्वयम्बर दत्त,दीपक बिष्ट,बीरबल रिंगोड़ी,मुकेश जुयाल,जयकृत रावत,धीरज कोठारी,विक्रम रौथाण,भास्कर सिंह,हर्षदेव नैथानी,नीरज कंडवाल आदि उपस्थित रहे