कोरोनापौड़ी गढ़वालयमकेश्वरस्वास्थ्य

अच्छी खबर! यमकेश्वर क्षेत्र के 19 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर पहुंचे अपने अपने घर

यमकेश्वर (अलकेश कुकरेती)
आज यमकेश्वर से अछि खबर आई जिसमे यमकेश्वर के गीताभवन कोविड केअर सेंटर से कुल 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजो को पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाने के उपरांत छुट्टी दे दी गई ।


यमकेश्वर के कोविड 19 नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि पौड़ी जनपद में सर्वाधिक कोविड मरीजो का उपचार व देखरेख गीता भवन सेंटर में किया जा रहा है, और पूरी यमकेश्वर की मेडिकल टीम लागातर कोविड के मरीजो के उपचार में दिन रात लगी हुई है ।
उन्होंने बताया कि आज कुल 37 मरीजो को उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई , जिसमे 19 कोरोनॉ के पोजिटिव मरीज थे और 18 मरीज सदिग्ध थे। अब यमकेश्वर के गीता भवन ओर परमार्थ निकेतन में कुल 11 कोरोनॉ पॉजिटिव ओर 42 संदिग्ध मरीज है।
इस तरह पूरे पोड़ी जनपद में 19 कोरोनॉ पॉजिटिव मरीज एक दिन में पहली बार ठीक हुए है।
उन्होंने बताया की पूरी टीम अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए लागातर इस महामारी से निपटने के लिए दिन ओर रात कार्य कर रही है।
यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण ने पौड़ी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज बहुखंडी व उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई दी ओर कहा कि बड़ी मेहनत और लगन से वह इस कोरोनॉ महामारी से लड़ रहे है।


उन्होंने विशेष तौर पर डॉ राजीव कुमार कोविड 19 नोडल अधिकारी यमकेश्वर ओर उनकी टीम को उनके अच्छे कार्य के लिए भी बधाई दी।
उपचार में लगी टीम में डॉ राजीव कुमार ,डॉ सुभम मुयाल, डॉ सरिता, डॉ पारष, डॉ जसविंदर, डॉ विवेक, डॉ नवीन कंडवाल, श्रीमती अनिता मिया, सविता, अनुग्रह, मनीष डोभाल, रणजीत, अनूप, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *