Uncategorized

अच्छी खबर, : 1 नवम्बर से वाहन चालकों के परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी।

Dehradun :- चालक पद के लिये दिनांक 25/11/2018 को लिखित परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में वाहन चालक का तकनीकी परीक्षण चयन प्रक्रिया का मुख्यत भाग है। यह तकनीकी परीक्षण 1 नवम्बर से 7 नवम्बर 2020 के मध्य IDTR झाझरा इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड टेक्निकल रिसर्च में आयोजित किया जा रहा है। तकनीकी परीक्षा के लिए 126 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
कोविड-19संक्रमण के दृष्टिगत प्रत्येक दिवस पर 20 अभ्यर्थियों को तकनीकी परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसमें 10 अभ्यर्थी पुर्वान्ह तथा 10 अभ्यर्थी अपराह्न में परीक्षण देंगे।

संक्रमण से बचाव के लिए आयोग की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। जिसमे प्रत्येक अभ्यर्थी को वाहन चालन के दौरान कोविड किट उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अपने साथ मास्क, सेनिटाइजर, व पानी की व्यवस्था साथ मे लेते आये।

IDTR ग्राम ईष्ट होप्टाउन में विज्ञान धाम UCOST के निकट है। व यहाँ पर पहुंचने के लिए चकराता रोड़ पर नंदा की चौकीसे आगे बाला जी धाम के सामने से सड़क बाई ओर जाती है।अभ्यर्थी अपने लिए निर्धारित तिथि पर परीक्षण के लिए उपस्थित हो IDTR में दुरभाष संख्या 9458974029 पर सम्पर्क कर परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *