उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में 1020 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती को सरकार की हरी झंडी, जल्द होगी सूचना जारी

देहरादून:-  अगर आप स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाये है। इस नौकरी के लिए अप्लाई करना हैै तो  उत्तराखंड सरकार स्टाफ नर्स 1020  पदों पर भर्ती  प्रक्रिया सुरु करने जा रही है।

कोविड19  वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश भर में मेडिकल स्टाफ की कमी के चलते राज्य सरकार ने फैसला लेते हुए 1020 नर्सिंग स्टाफ की तत्काल भर्ती की प्रक्रिया सुरु करने का निर्णय लिया है।
कोविड19 और अन्य मरीजों का बेहतर  इलाज के लिए मेडिकल फील्ड में ज्यादा से ज्यादा भर्तियां की जा रही हैं. अब उत्तराखंड सरकार ने कोविड स्वास्थ्य सेवा एवं मेडिकल कॉलेज भर्ती के लिए 1020 नर्सिंग स्टाफ को तत्काल भरने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार ने आईपीएचएस मानकों के तहत सभी सरकारी अस्पतालों की श्रेणी तय की है। आईपीएचएस के मानकों को पूरा करने के लिए अस्पतालों में लगभग चार हजार से अधिक स्टाफ नर्सों की कमी है।  पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग ने आईपीएच मानकों के अनुसार डॉक्टरों की तैनाती कर दी है। दूसरे चरण में नर्सों की तैनाती करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट ने 1020 नर्सों की नियुक्ति करने के लिए मंजूरी दे दी है। भर्ती से चयनित नर्सों को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में मानकों के अनुरूप तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *