Uncategorized

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने देहरादून में तैनात महिला अधिकारियों से कोविड-19 लाॅकडाउन से प्रभावित महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा की।

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को देहरादून में तैनात महिला अधिकारियों से कोविड-19 लाॅकडाउन से प्रभावित महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल ने राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ0 अमिता उप्रेती, सी.डी.ओ देहरादून नितिका खण्डेलवाल, अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट आकांक्षा और एस.पी.सिटी श्वेता चैबे से बात की। राज्यपाल ने महिलाओं के लिये स्वरोजगार के प्रयासों और घरेलू हिंसा के मामलों पर वार्ता की।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने महिला स्वयं सहायता समूहों तथा एकल महिलाओं के लिए होप पोर्टल के माध्यम से कौशल विकास के कार्यक्रम संचालित करने को कहा। उन्होंने महिलाओं के लिए मास्क निर्माण, बेकरी उद्योग और अन्य घरेलू उत्पादों के निर्माण के अवसर सृजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। डी.जी हेल्थ को आशा कार्यकत्रियों, महिला डाॅक्टर-नर्सों तथा अन्य महिला स्टाॅफ के हितों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये। एस.पी.सिटी से महिला पुलिस कार्मिकों की काउंसिलिंग के साथ-साथ समाज में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने पर चर्चा की। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने घरेलू हिंसा के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ इसको रोकने के लिए काउंसिलिंग और हेल्पलाइन नम्बरों की व्यवस्था पर बल दिया। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 के दौर में महिला कार्मिकों को अपने कार्य के साथ-साथ परिवार का भी ध्यान रखना होता है। ऐसे में मानसिक तनाव का सामना करने के लिए उनकी पर्याप्त काउंसिलिंग और सहायता होनी चाहिए।
ए.पी.सिटी श्वेता ने बताया कि लाॅकडाउन फेज में महिला हेल्पलाइन पर काॅल की संख्या बढ़ गई थी।  जनपद में लगभग 300 महिला पुलिस कार्मिक तैनात हैं जिनसे लगातार संवाद बनाये रखा जाता है। सी.डी.ओ नितिका ने बताया कि जनपद में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 60 लाख रूपये मूल्य के 5 लाख फेस माॅस्क तैयार किये गये हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री बृजेश कुमार संत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *