स्कूटी सवार युवक पर गुलदार ने किया हमला, गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को रहवासियों ने किया हॉस्पिटल में भर्ती
पौड़ी गढ़वाल-: पौड़ी मोटर मार्ग पर प्रेम नगर के समीप गडोली में देर शाम शनिवार को गुलदार ने स्कूटी सवार व्यक्ति पर हमला कर दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक राई गांव निवासी जसपाल सिंह (40) स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. तभी प्रेम नगर के पास उन पर गुलदार ने हमला कर दिया है, जिसके वे गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौक पर पहुंची.
रेंजर पौड़ी अनिल कुमार के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को पौड़ी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जसपाल सिंह के पैरों में चोट आई है. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. यदि गुलदार की गतिविधि या उसकी सक्रियता अधिक पाई जाती है तो उसे पकड़ने के लिए या फिर उस क्षेत्र से भगाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.