Uncategorized

नारायणबगड़ क्षेत्र के गांवों में महीने भर से आतंक का पर्याय बना गुलदार का  आखिर आज हुआ खात्मा

अबतक दो मासूम बच्चों को बना चुका था अपना निवाला 

थराली/ नारायणबगड़।  करीबन पिछले कई दिनों की लंबी जदोजहद के बाद आखिरकार शिकारी दल को आदमखोर गुलदार को मारने में कामयाबी आज मिल गई   एक माह पूर्व  से नरभक्षी गुलदार के डर के साये में जी रहे कुलसारी-हरमनी क्षेत्र के ग्रामीणों को  राहत मिल ही गई ।
वनक्षेत्राधिकारी जुगलकिशोर चौहान ने बताया किशुक्रवार शाम 7.25 बजे शिकारीदल जब गुलदार के मूवमेंट की रैकी कर रहा था, तो अचानक आदमखोर गुलदार आ धमका।पहले से ही घातलगाकर बैठे शिकारी दल ने बिना समय गंवाए नरभक्षी गुलदार को निशाने पर लेकर ढेर कर दिया। बताया कि आदमखोर गुलदार ने 29 जून को गैरबारम गांव के हरिढोन तोक में जहां 12 वर्षीय बालिका को अपना शिकार बनाया था, उससे कुछ ही दूरी पर उसे ढेर कर दिया गया। बताया गया कि शिकारी लखपतसिंह रावत और उनके पुत्र अजय रावत तथा पौडी के जाँय हुकिल ने एक साथ गुलदार पर फायर झोंका लेकिन ये मालूम नहीं हो पाया कि गुलदार किसकी गोली का शिकार हुआ । रेंजर चौहान ने बताया कि आदमखोर गुलदार मादा थी, और उसकी उम्र तकरीबन 6-7 साल की हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *