हरक सिंह रावत हुए हरीश रावत के चरणों मे नतमस्तक, माँग ली हरीश रावत से माफी,,,देखिये वीडियो ।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच में इसलिए कई सालों से जुवानी जंग चल रही है, स्थिति यह है कि कभी हरक सिंह रावत हरीश रावत को लेकर कुछ बड़ा बयान दे देते हैं तो कभी हरीश रावत उन्हें उजाडू बेल बता देते हैं.
लेकिन इन दोनों के बीच में मामला अब थोड़ा सुलझता दिख रहा है. कुछ दिन पहले ही जहां हरक सिंह रावत ने कहा था कि हरीश रावत ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की थी तो हरीश रावत ने भी हरक सिंह रावत के लिए कहा था कि उनकी वापसी कांग्रेस में तभी हो सकती है जब वह प्रदेश से माफी मांगे और इन सब के बीच में अब हरक सिंह रावत ने कहा है कि मैं हरीश रावत से माफी मांगता हूं, मैं हरीश रावत से बड़े भाई है इसलिए माफी मांग रहा हूं आपका हर शब्द हमारे लिए आशीर्वाद है आप जो चाहे बोलते रहो.