Thursday, October 3, 2024
Latest:
रुद्रप्रयाग

जलागम विकास परियोजना द्वारा विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत सांकरी में हरेला पर्व धूमधाम से बनाया गया

ऊखीमठ! (लक्ष्मण सिंह नेगी ) जलागम विकास परियोजना द्वारा विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत सांकरी में हरेला पर्व धूमधाम से बनाया गया तथा गाँव के विभिन्न तोको में अनेक प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व सवर्धन का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों व ग्रामीणों ने बढ़- चढ़ कर भागीदारी की तथा विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों व प्रवासियों को आत्मनिर्भर बनने की अनेक जानकारी दी! वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने कहा कि हरेला पर्व पूरे प्रदेश में हर्षोंउल्लास से मनाया जा रहा है जो आने वाले समय के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम है! कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र सिंह कोटवाल ने कहा कि विगत कई वर्षों से हरेला पर्व पर वृक्षारोपण को लेकर जनमानस में भारी उत्साह तो बना हुआ है मगर सबसे बड़ी चुन्नौती वृक्षारोपण के बाद रोपित पौधे की देखभाल है उन्होंने कहा कि हमारा हरेला पर्व तभी साकार होगा जब हम रोपण पौधे की देखभाल उस पौधे की युवा अवस्था तक कर पायेगें! प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष शुभाष रावत ने कहु कि आज पूरा विश्व पर्यावरण समस्या से जूझ रहै है! प्रधान देवर लक्ष्मी देवी ने कहा कि हरेला पर्व हर गांव में मनाने के लिए सरकार ने जो अभियान चलाया वह सराहनीय पहल है!

उप परियोजना अधिकारी चन्दन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों व प्रवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जलागम विकास परियोजना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बागवानी, पशुपालन जैसी अनेक योजनाये संचालित की जा रही है! खण्ड विकास अधिकारी दिनेश मैठाणी ने बताया कि जलागम विकास परियोजना द्वारा सांकरी गाँव के पंचायत भवन परिसर व अन्य तोको में विभिन्न प्रजाति के 250 से अधिक फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया।

इस मौके पर पूर्व प्रधान रायसिंह राणा, वन पंचायत सरपंच जगत सिंह नेगी, नव युवक मंगल अध्यक्ष भूपेन्द्र राणा, यूनिट अधिकारी उमेद रावत, क्षेत्राधिकारी नीरज कुर्मांचली, सुगमकर्ती कुसुम नौटियाल, भगत सिंह कोटवाल, यूनिट प्रभारी दीपक कुमार सहित विभागीय अधिकारी , कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *