Sunday, April 27, 2025
Latest:
Uncategorized

*हरेला के साथियों द्वारा 500 पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प*

*Harela’s friends pledge to grow 500 plants into trees*
*शुभारम्भ 16 जुलाई 2024*
*समय 11 से 1.30 धाद स्मृतिवन मालदेवता ग्राम अस्थल देहरादून*
गूगल लोकेशन : https://maps.app.goo.gl/S7NNPbdXbS7YSXUE6

-हरेला 2024 में धाद के आयोजन का शुभारम्भ  हरेला के साथियों द्वारा 500 पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प के साथ होना है। *इस अवसर पर हमारे क्षेत्र के विधायक श्री उमेश शर्मा जी की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। आप सब इस अवसर पर सादर आमंत्रित है।*
अपील
दिन पर दिन बढ़ती हुई इमारतों में जो घट रहा है वो है पेड़ और उसके साथ हरियाली। इसलिए जरूरी हो चला है कि उसके लिए हम सब मिलकर पहल करें। *हर साल की तरह इस बार भी हम हरेला अभियान में हम हर दिन किसी मोहल्ले स्कूल य संस्थान में वृक्षारोपण और संवाद के लिए जाते हैं। अगर जगह है तो पेड़ लगाएंगे अगर नही है तो जो पेड़ मौजूद है उनकी बात करेंगे और हरेला का उत्सव मनाएंगे। अगर आप भी अपने मोहल्ले य गली में वृक्षारोपण य संवाद करना चाहते है तो संपर्क कीजियेगा।*
◆ हमारा हरेला आयोजन 16 जुलाई से 17 अगस्त के बीच होना है इनमें से किसी भी दिन अगर आप हमें बुलाना चाहें तो बस एक कॉल कर दें।
*हिमांशु आहूजा 9149288084, साकेत रावत 9837046489*
◆ आप किसी भी जगह हर वर्ष एक पौधे को रोपित और पल्लवित करके हरेलावन के साथी बन सकते है।
■ *यदि आप के पास स्थान या समय का अभाव है तो आप हरेलावन के अंतर्गत विकसित किये जा रहे वनों में आर्थिक सहयोग के सहयोग के साथ भी ऐसा कर सकते हैं।*
◆ *हरेला वन सदस्यता शुल्क ₹100 मासिक य वार्षिक ₹1200 जिसमे हर वर्ष एक पौधा लगाया और विकसित किया जाता है।*
■ सदस्यता सहयोग के लिए UPI ID- dhad.62264104@hdfcbank पर सहयोग जमा कर रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क सकते हैं।
■ हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप हरेला वन https://chat.whatsapp.com/JpJr8zQV3lqHGZmH01ncFe
◆ हरेला 2024 में वृक्षारोपण रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क वीरेंद्र खण्डूरी 6395026673 अर्चना ग्वाड़ी 8865007034
■ हरेलावन के साथी जिन्होंने अब तक इस वर्ष पौधों को वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी ले ली है उनकी जानकारी के लिए लिंक पर जाएँ
https://www.facebook.com/share/p/Rx9n5CDkaLJ4kgwr/?mibextid=ॉडकनक
◆ *हरेला 2024 अभियान को जानने के लिए लिंक पर जाएँ*
https://www.facebook.com/share/XuVJ4kqb6JpfVrY5/?mibextid=oFDknk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *