हरिद्वार

*हरिद्वार दुष्कर्म के आरोपी की न्यायालय किया पेश* *(अर्जुन सिंह भण्डारी)*

हरिद्वार में दुष्कर्म के बाद बच्ची को मौत के घाट उतारने के आरोपी को न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय में भेज दिया है। आरोपी ने रविवार की शाम को बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। बाद में पकड़े जाने के डर से बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने रात में ही बच्ची का शव आरोपी के मामा के घर से बरामद कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में मामा और भांजे के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने फरार मामा की तलाश में जुटी है। इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने विभिन्न टीमों को गठित किया गया है,और विभिन्न जगहों पर सतर्कता से कार्यवाही कर रही है।सह अभियुक्त जल्द ही हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में होगा।
साथ ही पुलिस ने बहुत जल्द सहअभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आस्वाशन दिया है।
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
साथ ही पुलिस ने हरिद्वार की जनता से अपील की है कि जनपद में शांति बनाए रखने के लिए जनता पुलिस का साथ दे। बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी राम तीरथ और राजीव के खिलाफ रेप और हत्या का केस दर्ज किया है.पुलिस ने POCSO की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी सिटी ने कहा कि आरोपी राजीव की तलाश भी जारी है।
सह अभियुक्त राजीव की गिरफ्तारी पर श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा बीस हज़ार के इनाम की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *