हरिद्वार : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी युवक की जमकर पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल

Spread the love

हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर में एक युवक की स्थानीय निवासियों द्वारा जमकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्थानीय निवासियों द्वारा युवक की जमकर पिटाई की है जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है

 

वही स्थानीय लोगों ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है अभियुक्त द्वारा नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने बताया सीतापुर में युवक की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करने पर लड़की के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी जिसके बाद युवक को कोतवाली लाया गया नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक पर पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है प्रथम दृष्टया नाबालिक यूपी से छेड़छाड़ की तहरीर कोतवाली में आई थी उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://stg-ecommerce.gehealthcare.com/

https:https://grupoeditorialquimerica.com/wp-includes/rtp-slot-live/

https://todopazar.com/slot-bonus/

https://junex.com/slot-bonus-100/

https://greenwichvillagevabeach.com/slot-bonus/

https://www.designerds.be/slot-bonus/

https://www.joo-ls.be/wp-includes/slot-bonus-gacor/

https://europeandemocracylab.org/wp-includes/slot-bonus/