वो मदद करने तो गया था उसकी गलती क्या थी , पलभर में 24 साल के युवक की हुई मौत,
तो धर्मेंद्र उपरोक्त द्वारा अपने क्लीनर अनुज को गाड़ी से नीचे उतारा और गाड़ी से दूसरी गाड़ी में धक्का देने लगा और क्लीनर पीछे से साइड दिखा रहा था लेकिन अचानक ट्रक के ऊपर रखा त्रिपाल गिर गया और चालक धर्मेन्दर को क्लीनर अनुज नही दिखा और वह दोनो गाडियों के बीच मे आ गया और वही पर पिचक गया! आनन-फानन में दोनों ट्रक ड्राइवर घटना मे घायलअनुज कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी बसाणा थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष को सहसपुर अस्पताल सहसपुर ले गये जहा चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया! घटना मे संलिप्त दोनो वाहनो को सुरक्षा की दृष्टि से थाना सेलाकुई पर दाखिल किया गया!
घटना की सूचना मृतक अनुज के परिजनों को दी जा चुकी है जो देर से आए सेलाकुई पहुंच गए हैं परिजनों के समक्ष मृतक अनुज उपरोक्त केशव का पंचायत नामा भरा गया दोनों वाहनों के चालक एवं मृतक के परिजन साथ में है घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर जांच की जा रही है मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है मृतक के परिजनों से तहरी प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी