*रेलवे स्टेशन पर भी स्वास्थ्य विभाग कर रही जांच* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-: राजधानी देहरादून में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने रेल माध्यम से प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी आगंतुकों के लिये रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेल से आने वाले सभी यात्रियों रैंडम टेस्ट किया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में हर दिन 2000 से ऊपर मामले सामने आ रहे है जिसमे सबसे ज़्यादा राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य विभाग के हाथ पावं फूले हुए है। वहीं देश के अन्य राज्यों में भी लॉकडाउन लगने से प्रदेश वासियों का वापिस प्रदेश में आना जारी है जिसके लिए सरकार द्वारा सड़क मार्गों से देहरादून के बोर्डरों पर आने वाले आगंतुकों की आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है। वहीं राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेल मार्गों से जनपद आने वाले आगंतुकों के बहलते भी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी। स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा रेल सफर से आने व जाने वाले सभी व्यक्तियों के विषय मे जानकारी इकत्रित की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन यात्रियों का रैंडम टेस्ट के पश्चात ही जनपद में प्रवेश दिया जा रहा है।