हरिद्वार

यहाँ आरक्षी शशिकांत त्यागी ने कड़ी मेहनत से खोए हुए बच्चे को सकुशल खोजकर कर सौंपा परिजनों को,,

हरिद्वार। व्यक्तिगत रुचि लेने से असम्भव परिणाम भी सम्भव बनते हैं ये साबित किया आरक्षी शशिकांत त्यागी ने जब मुरादाबाद से कार्तिक पूर्णिमा स्नान हेतु हरिद्वार आए अमित ने परिवार के साथ स्नान किया ही था कि उनका 10 वर्षीय पुत्र शेखर अचानक बिछड़ गया। सूचना प्रसारण केंद्र से सूचना जारी करने के तलाश के पश्चात परिवार भी गया था कि तभी कोतवाली नगर पर शुद्ध हो तैनात कॉन्स्टेबल शशिकांत त्यागी जो कि अवकाश पर था और परिवार के साथ गंगा नहाने को हर की पौडी आ रखा था। जिसे बच्चे के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई, आरक्षी शशिकांत त्यागी यद्यपि छुट्टी पर था और परिवार के साथ गंगा स्नान हेतु आया हुआ था फिर भी शशिकांत तत्काल अपने परिवार को घर भिजवाकर बच्चे की तलाश में लग गया। शशिकांत द्वारा क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया स्थानीय दुकानदारों की दुकानों में जाकर उनकी सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया ओर शुक्रवार का पूरा दिन व रात्रि में बालक की खोज करते करते शशिकांत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा जा पहुंचा, जहां 20 नवम्बर को टोल प्लाजा के पास में उन्हें उक्त 10 वर्षीय बालक शेखर सकुशल मिल गया। बच्चे के गुम होने से अत्यधिक परेशान और सुध बुध खोए परिजन बच्चे को पाकर अत्यंत खुश हुए और जब उन्हें ज्ञात हुआ की जिस कांस्टेबल द्वारा बच्चे को ढूँढा गया है वह स्वयं छुट्टी में परिवार के साथ गंगा स्नान हेतु आया हुआ था। उनके बच्चे गुम होने की सूचना पर अपने परिवार को घर भिजवा कर पूरे दिन और पूरी रात बच्चे की तलाश में लगा था। तो मुरादाबाद के छोटे से गांव अमरपुर काशी नगरिया से गंगा स्नान करने आया परिवार और स्थानीय जनता एवं व्यापारी शशिकांत को दुआएं देते नहीं थक रहा था।

 

न्यूज़ सोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *