यहाँ देहरादून SSP ने कर दिए 4 इंस्पेक्टर और 2 दरोगाओं के ट्रासफर
देहरादून। आज दिनांक 08-01-22 को पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, जनमेजय खडूडी द्वारा निम्न निरीक्षकों / उप निरीक्षकों के स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किये गए।
राजधानी देहरादून की 1 कोतवाली और 2 थानों में बदलाव |
थाना नेहरू कॉलोनी में इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान को जिम्मेदारी। तो उप निरीक्षक अशोक राठौर को बनाया गया कालसी थानाअध्यक्ष।
डीआईजी/एसएसपी जनमेजय खडूडी ने बाकी अन्य को ये सौंपी जिम्मेदारी
राजेन्द्र सिंह रावत प्रभारी एसआईएस शाखा पु0का0
सतबीर सिंह बिष्ट प्रभारी साइबर / एडीटीएफ शाखा पु0का0
ऋतुराज सिंह आइटीडीए स्थित यातायात कंट्रोल रूम