यहाँ बच्चे को बचाने के चक्कर मे पांच लोग नदी में डूबे, माँ बच्चे सुरक्षित, दो के शव बरामद एक लापता,,
लखनऊ। यूपी के कासगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही हैं। यहां एक ही परिवार के पांच लोग नदी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो के शव बरामद हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है इनमें से एक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार कासगंज जिले का एक परिवार आज सुबह चादरपोशी के लिए मजार पर पहुंचा। सबसे छोटे बेटे फैजान को शौच लग गई। परिवार के सदस्य उसको नदी किनारे शौच के लिए ले गए। नदी मजार के पास ही है। उसका पैर फिसल गया और नदी में गिर गया। बेटे को डूबते देख पिता यूनुस नदी में कूद गया। यूनुस के भी बाहर नहीं आने पर बड़े बेटे और भतीजे ने भी नदी में छलांग दी। कुछ देर बाद मां शबाना भी नदी में कूद गई। कई लोगों को डूबता देखने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों ने मां शबाना और बड़े बेटे को बचा लिया है। गोताखोर और पीएसी की मदद से यूनुस और छोटे बेटे फैजान के शव को बरामद कर लिया है। भतीजा अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही हैं।