पौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

यहाँ गुलदार के हमले में नहर में घायल पड़ा काकड़ के शावक को युवक ने रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा,,

यमकेश्वर से अरुणाभ रतूड़ी की रिपोर्ट।

 

फोटो

2-युवक संदीप द्वारा शावक पर गुलदार द्वारा किये गये घाव दिखाते हुए।

यमकेश्वर-: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में गुलदारों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनता जा रहा है। आये दिन गुलदार के हमलों में इंसान के साथ साथ पालतू मवेशी व जंगली जानवर व पक्षी  इसके शिकार बनते जा रहे है। इनके बढ़ते आबादी पर अगर रोक न लगाई गई तो आने वाले वक्त में इसके परिणाम बहुत खतरनाक हो सकते है। 

विगत  दिनों  एक काकड़ शावक घायल अवस्था में यमकेश्वर के ग्राम सीला  की नहर की पटरी पर इसी गांव के एक युवक संदीप को  घायलावस्था में मिला। जिसकी हालत काफी खराब थी , उसने उस शावक की दयनीय दशा देख कर तुरंत ग्रामसभा प्रधान श्रीमती उर्मिला बड़ोला को सूचित किया । ग्राम प्रधान नें उक्त शावक के इलाज व संरक्षण के लिए वन विभाग से संपर्क किया। जिस पर एक वनकर्मी उक्त स्थान पर पहुँचा और उस शावक को वनकर्मी के सुपुर्द कर दिया गया।
      ग्राम प्रधान श्रीमती उर्मिलादेवी न गांव के युवक संदीप की सराहना करते हुए वन विभाग से मांग की कि उक्त युवक को वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाना चाहिए ।ताकि अन्य लोगों को भी वन्जन्तुओं की रक्षा की प्रेरणा मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *