उत्तराखंड में यहाँ खून का रिश्ता हुआ तारतार, बहिन ने ही करवाई प्रेमी से भाई की हत्या,
हरिद्वार : लक्सर पुलिस द्वारा ब्लाइंड अपहरण केस का पर्दाफाश करते हुए आरोपी बहन समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 17 वर्षीय नाबालिक कुलवीर पुत्र शेर सिंह की हत्या उसकी बहन ने प्रेमी संग मिलकर की थी जिसे लेकर लक्सर पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार 6 फरवरी की रात जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था जो कुलबीर घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई।
पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई तो जांच बार- बार आकर कुलवीर की बहन पर अटक रही थी। जिसे लेकर पुलिस का शक कुलवीर की बहन पर बढ़ता जा रहा था। बता दें कि अपहृत युवक कुलवीर की तलाश के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि अपहृत कुलवीर की बहन का उसके पडोसी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस कारण अपह्रत कुलवीर द्वारा युवती के साथ लगातार मार-पीटाई की जा रही थी व राहुल के साथ भी झगडा किया जा रहा था। लक्सर पुलिस के सामने आए सारे तथ्यों के बाद कुलवीर की बहन से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया। मृतक की बहन द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने प्रेमी और 01 अन्य युवक ने
इस वारदात को अंजाम दिया है और कुलवीर कि हत्या रस्सी से गला घोंटकर को गई है। आरोपी बहन द्वारा बताया गया कि सभी के बेहोश होने पर रात को प्रेमी राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी व कुलवीर के शव को राहुल के घर मे गड्ढा खोदकर दबा
दिया। आरोपी बहन के घरवालो व पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद भी नींद की गोली खा ली थी। कोतवाली प्रभारी लक्सर अमरजीत द्वारा बताया गया कि आरोपी युवती व उसके दो साथियों द्वारा इस षड्यंत्र को रचा गया था जिसे अपहरण का नाम देकर छिपाने की कोशिश को जा रही थी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को बरामद कर अभियुक्त राहुल एवं उसके दोस्त कृष्णा को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया।