पौड़ी गढ़वाल

यहाँ शिक्षा विभाग ने गलत आचरण के चलते शिक्षक को किया निलंबित, 

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत की गृह जनपद में एक शिक्षक को शराब के सेवन में निलंबित किया गया है, उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल पौड़ी गढ़वाल द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल की शिकायत पर की गई प्रारंभिक जांच के आधार पर सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवेंद्र लाल को शराब के सेवन करने के चलते निलंबित किया गया है।

 

जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज के द्वारा शिक्षक देवेंद्र लाल के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी किया गया है। शिक्षक देवेंद्र लाल पर विद्यालय समय अवधि में मद्यपान यानी कि शराब का सेवन करने का आरोप पाया गया है, तो वही शराब की सेवन कर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप पाया गया है। स्कूल के समय कक्षा शिक्षण में लापरवाही बरतने छात्रों के अधिगम हेतु प्रयास न करने के कारण छात्र छात्राओं के पठन-पाठन कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना जिससे कि शिक्षक की संस्था संदिग्ध भी पाई गई है। वहीं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना और आरटीई अधिनियम 2009 का उल्लंघन करना भी पाया गया है तो कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *