यहाँ प्रेमिका के परिजनों को देख चलती बाइक से कूदा युवक, युवती की गिर कर दर्दनाक मौत
बिजनोर स्योहारा प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर ले जा रहे युवक का युवती के परिजनों ने पीछा किया तो वह घबराया चलती बाइक से कूद गया। जिसमें बाइक पर बैठी युवती की सड़क पर गिर कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बृहस्पतिवार को 19 वर्षीय राबिया पुत्री अब्दुल करीम निवासी ताराबाद नारायण थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद अपने प्रेमी फैजान पुत्र याकूब निवासी सिद्डू थाना लक्सर हरिद्वार के साथ स्योहारा की ओर आ रही थी। जब वह फव्वारा चौक के निकट पहुंचे तो घर जा रहे राबिया के छोटे भाई इब्राहीम ने दोनों को देख लिया। उसने उनकी बाइक रोकने का प्रयास किया तो फैजान ने बाइक धामपुर रोड पर मोड़ कर तेज गति से चलाई।
युवती के भाई को पास आता देख फैजान चलती बाइक पर युवती को छोड़कर खंती में कूद कर फरार हो गया। जबकि राबिया की बाइक से गिरते ही घटना स्थल पर मौत हो गई। राबिया का भाई उसको सीएचसी लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। सूचना पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि युवती के पिता करीम अहमद की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।