हिंदू बच्चों से इस्लामिक कपड़े पहनवा कर मंच पर पढ़वाई नामज, सोशल मीडिया से विडियो किया डिलीट, बजरंग दल विहिप ने खोला मोर्चा, खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
देहरादून के द्वारा ईद से पूर्व नाट्य रूपांतरण के जरिए हिंदू बच्चों से मंच पर नमाज पढ़ने जैसा मंचन कराने पर कुछ अभिभावकों के द्वारा विरोध किया गया अभिभावकों द्वारा बच्चों को विद्यालय से निकालकर उनकी फीस वापस मांगी गई जिसपर स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों से बदतमीजी की गई, जिसको लेकर आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल की इन हरकतों का विरोध किया और खंड शिक्षा अधिकारी को इस बाबत ज्ञापन दिया कि आखिर यह किस प्रकार का चलन है, विद्यालय में किताबें ही धर्म होती है लेकिन हिंदू बच्चों के ऊपर इस्लामिक मानसिकता थोपने का प्रयास इन स्कूलों द्वारा किया जा रहा है इसमें सख्त कार्रवाई करने को लेकर बजरंग दल के जिला सह संयोजक शेखर बंसल के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
यहां पाठकों को बता दें कि स्कूल के द्वारा ईद से पूर्व जो कार्यक्रम किया गया था, जिसमें बच्चों से नमाज पढ़ाने जैसा मंचन कराया गया था वह वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया है, जिस पर स्कूल की गतिविधियों पर शक और गहरा गया है कि आखिर इस स्कूल में सिर्फ नाटक करवाया गया था बच्चों से या सच में बच्चों पर इस्लामिक विचारधारा थोपी जा रही हैl